India - WorldPoliticsTrending

कर्नाटक: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

नई दिल्‍ली: कर्नाटक दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन समारोह में रोड शो किया। इस दौरान एक शख्स उनका सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए काफिले के पास पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि तीन महीने के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है। एक शख्स को पीएम मोदी की ओर दौड़ लगाने का प्रयास करते वक्त पकड़ा गया है। मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था। जैसे ही उस शख्स ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

सुरक्षा में चूक को गंभीर माना जा रहा

ये पूरी घटना दावणगेरे की है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था। सड़क के दोनों ओर भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी। इसी बीच, शख्स ने भागकर प्रधानमंत्री तक पहुंचने का प्रयास किया है। पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था। बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। पीएम मोदी के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: