India - WorldPoliticsTrending

 कांग्रेस का संकल्‍प सत्‍याग्रह, राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को लिखा ‘डिसक्वालिफाइड सांसद’

राहुल की लोकसभा सदस्‍यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस का देशभर में ‘संकल्‍प सत्‍याग्रह’

नई दिल्‍ली: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्‍त करने के विरोध में कांग्रेस रविवार को देशभर में ‘संकल्प सत्याग्रह’ कर रही है। इसी बीच राहुल गांधी ने अपने ट्विटर Bio में बदलाव किया है। उन्‍होंने अपने बायो के आखिरी में लिखा- डिस्क्वालीफाइड एमपी।

उधर, कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता आज सुबह से सभी राज्यों में जिला और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह में मौजूद हैं। हालांकि, यहां दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं यहां पहुंच रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन शाम पांच बजे खत्म होगा।

 कांग्रेस का संकल्‍प सत्‍याग्रह, राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को लिखा 'डिसक्वालिफाइड सांसद'

गाया महात्‍मा गांधी का प्रिय भजन

इस विरोध प्रदर्शन से पहले महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णवजन गाया गया। इस सत्‍याग्रह में सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी शामिल हुए। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, कांग्रेस को राजघाट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली है, वहां धारा 144 लागू है।

कांग्रेस नेताओं के बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए ये (बीजेपी) मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं। ये एक साजिश है, जिसके खिलाफ राहुल लड़ रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। यह सत्याग्रह सिर्फ आज के लिए है, लेकिन ऐसे सत्याग्रह पूरे देश में किए जाएंगे। राहुल गांधी आम जनता के लिए लड़ रहे हैं। बयान राहुल गांधी ने कर्नाटक में दिया था, लेकिन मामला गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया था। बीजेपी के पास कर्नाटक में मानहानि का मुकदमा दायर करने की शक्ति नहीं थी।

 कांग्रेस का संकल्‍प सत्‍याग्रह, राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को लिखा 'डिसक्वालिफाइड सांसद'

वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) एक कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया गया है। हमारा मानना है कि इसे उलटने के लिए अपील ही सही रास्ता है। एक अधिवक्‍ता के तौर पर मैं साफ तौर पर दिखा सकता हूं कि फैसले में कई खामियां हैं।

लोकसभा की वेबसाइट से भी हटाया गया नाम

लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी करके जानकारी दी थी कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को खत्‍म कर दी गई। साथ ही लोकसभा की वेबसाइट से भी उनका नाम हटा दिया गया। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। उन्‍होंने वर्ष 2019 में कर्नाटक की सभा में ‘मोदी’ सरनेम को लेकर बयान दिया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: