TrendingUttar Pradesh

Lucknow: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत, ADM-SDM के तबादले पर रोक

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल पिछले काफी समय से जुट चुके हैं। वहीं, प्रशासन भी कमर कस चुका है। आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

26 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 से आवेदन करना होगा। किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा।

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बूथ लेवल अधिकारियों से लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर 5 जनवरी 2024 तक रोक रहेगी। अति आवश्यक स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेकर ही कार्मिकों और अफसरों के तबादले किए जा सकेंगे। शुक्रवार से शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। 4, 5, 25, 26 नवंबर और 2 व 3 दिसंबर को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र में बदलाव और दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के लिए फार्म-8 से आवेदन किया जा सकेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: