Trending

Sonali Phogat murder case : सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत

हरियाणा : भाजपा नेता सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की मौत मामले में मासूपा अदालत के आदेश पर आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  मामले की जांच में सामने आया था कि, भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत ड्रग्स के कारण हुई थी। भाजपा नेता को जबरन ड्रग देने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े :- #ArrestJubinNautiyal : जानिए ट्विटर पर आखिर क्यों उठी जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग ?

गोवा पुलिस ने आरोपियों से दो हफ्ते तक की पूछताछ 

सोनाली की मौत के 2 मुख्य आरोपियों से गोवा पुलिस तकरीबन दो हफ्ते से ज्यादा की पूछताछ कर रही थी।  इस दौरान गोवा से लेकर हरियाणा तक छानबीन कर सबूत इकट्ठे किए गए। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अगर इन दोनों ने सोनाली का कत्ल किया है, तो इसके पीछे की वजह यानी कत्ल का मोटिव क्या है? हालांकि सोनाली के घरवाले सोनाली की मौत को साजिश से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं और कहना है कि इस साज़िश के पीछे उसके पीए सुधीर सांगवान के साथ कुछ बड़े लोगों का हाथ है।  इस केस में पुलिस ने शनिवार को सुधीर सांगवान और सुखविंदर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़े :- लखीमपुर : सीएम योगी ने दिवंगत भाजपा विधायक अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

सोनाली फोगाट हत्या मामले में 5 की हुई गिरफ्तारी 

सोनाली फोगाट की मौत को 17 दिनों से ज़्यादा का वक़्त गुज़र गया है। घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 के तहत कत्ल की एफआईआर भी दर्ज कर ली. और तो और मौत के पीछे ड्रग्स के ओवरडोज़ की बात भी सामने आ गई।  ओवरडोज़ देने के जुर्म में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।  लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य जस का तस बना हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: