DelhiIndia - WorldTrending

Delhi: ‘प्रदूषण संकट’ के बीच दिल्‍ली सरकार ने स्कूलों में किया छुट्टी का ऐलान

प्रदूषण के कारण नवंबर में ही दिल्ली में विंटर वेकेशन

नई दिल्‍ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देजनर केजरीवाल सरकार ने नवंबर में ही विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। राष्‍ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों में 09 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक यानी सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

इससे पहले दिल्‍ली सरकार ने वायु प्रदूषण के चलते तीन और 4 नवंबर को स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट कर दिया था। इसे बाद में 10 नवंबर तक बढ़ाया गया था। अब दिल्‍ली में 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

Delhi: 'प्रदूषण संकट' के बीच दिल्‍ली सरकार ने स्कूलों में किया छुट्टी का ऐलान

दरअसल, स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां लगभग दिसंबर-जनवरी के महीने में घोषित की जाती हैं, लेकिन इस बार दिल्‍ली सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। दिल्ली सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कई दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘खतरनाक’ स्थिति पर बना हुआ है। ऐसे में समय से पहले ही सर्दी की छुट्टियां घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: