Entertainment

जनहित में जारी, अब कानों पे जिम्मेदारी: अमिताभ बच्चन की मास्क के ऊपर मजेदार कविता

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार सेलेब्रिटीज़ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक अर्टिस्टक वीडियो शेयर किया है। इस अभियान में “कानों पर जिम्मेदारी” शब्द पर फोकस किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करना था।

https://www.instagram.com/p/CCOBIr4BnIS/?igshid=buevucvffkkr

बिग बी ने कैप्शन में लिखीं कविता की ये पंक्तियां

कमला के कानों पर, विमला के कानों पर,

शर्मा के कानों पर, मिश्रा के कानों पर,

छुटभैया के कानों पर, बाहुबली के कानों पर,

रामपुर के रोमियो के, जबलपुर की जूलिएट के,

अड़ोसि पड़ोसी के, मामा मौसी के,

चाची और ताई के, भतीजी और भाई के,

नाई और हलवाई के एक दो और ढाई के,

सब के कानों पे, एक जिम्मेदारी है,

और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं,

उसे बख़ूबी निभा रहे हैं,

फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं,

जनहित में जारी,

कानों पे जिम्मेदारी।।

इसके साथ साथ बिग बी ने एक और पोस्ट भी की जो हिंदी के साथ साथ रोमन में भी है। कैप्शन में लिखा है “देवियों और सज्जनों, लेडिज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी। नहीं तो कमला,विमला हमका दौड़ा दौड़ाकर फटकारेंगी”

अमिताभ बच्चन हमेशा ही सोशल साइट पर एक्टिव रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CCNKjEPBs7P/?igshid=y3rvhapzi8af

इसके साथ ही बिग बी ने एक पोस्ट और किया है। जिसका कैप्शन दिया है “बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते हैं; मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते हैं सामान्य बुद्धि के लोग, लोगों की चर्चा करते हैं”

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: