Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब NRA मेरिट से मिलेगी सरकारी नौकरी

shivraj singh cahuchan says; mp becomes first state to announce gov job on basis of NRA exams

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि NRA द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर नौकरी देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। अब अलग-अलग परीक्षा  देने से छूट मिलेगी साथ ही परीक्षा के लिए की जाने वाली यात्रा पर अनावश्यक खर्च से भी छुटकारा मिलेगा। आपके जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता है। 


 

मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय भर्ती ऐजेंसी (National Recruitment Agency) के अंकों के आधार पर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है। प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।

 

सीएम का कहना है कि मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों पर मध्यप्रदेश के युवाओं का अधिकार है। अब अलग-अलग परीक्षा  देने से छूट मिलेगी साथ ही परीक्षा के लिए की जाने वाली यात्रा पर अनावश्यक खर्च से भी छुटकारा मिलेगा। आपके जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता है।

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि NRA द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर नौकरी देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। इससे युवाओं का जीवन सहज और सुगम बनेगा। देश के दूसरे राज्य भी अब मध्यप्रदेश की तरह इस पहल को अपनाकर अपने प्रदेश के बेटे बेटियों को बड़ी राहत दे सकते हैं।

 

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के फैसले से युवाओं के भविष्य की राह आसान हुई है। अब SSC,RRB व IBPS की नौकरियों के लिए केवल एक ही परीक्षा में भाग लेना पर्याप्त होगा।”

National Recruitment Agency: कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक फैसला अब CET के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनेगी

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: