India Rise Special

RJD को झटका, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, 5 MLC ने छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में विधान परिषद के चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं. 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव होना है. आरजेडी की तरफ से तेजप्रताप यादव को भी प्रत्याशी बनाया गया है, जो पार्टी के कुछ नेताओं को रास नहीं आ रहा है.

लालू की गैरमौजूदगी में पार्टी धीरे-धीरे बिखर रही है. कुछ पुराने नेताओं को तेजस्वी का नेतृत्व कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.

आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं पार्टी के पांच एमएलसी ने भी पार्टी छोड़ दी है.

रघुवंश प्रसाद इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं और पटना के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं जिन एमएलसी ने आरजेडी से इस्तीफा दिया है उनके नाम हैं- दिलीप राय, रणविजय सिंह, राधाचरण सेठ, आलम और संजय प्रसाद, इन सभी नेताओं ने जेडीयू ज्वाइन भी कर लिया.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी के लिए ना केवल यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है बल्कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर भी अब सवाल उठने लगा है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: