ChhattisgarhDelhiIndia Rise SpecialMadhya PradeshUttar Pradesh

हनुमान जयंती पर जारी हुआ श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का लोगो

द इंडिया राइज
हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो जारी किया गया है। यह रामलला के मंदिर का स्थाई लोगो होगा। लोगो में भगवान श्रीराम के साथ हनुमान जी का चित्र भी मौजूद है। लोगो में एक सूर्य दिखाया गया है जो कि भगवान राम के सूर्यवंशी होने का प्रतीक है। इसके अंदर भगवान राम की तस्वीर है। बता दें कि रामलला को नए व अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया जा चुका है। जहां उनका पूजन किया जाता है। मंदिर निर्माण तक वह यहीं विराजमान रहेंगे।
ram janm bhoomi logo
इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के प्रथम चरण का अनुष्ठान पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम लला को टेंट से लेकर अस्थाई भवन में विराजमान कराया था। रामलला के साथ उनके तीनों भाइयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी के साथ अस्थायी मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ रामलला अस्थाई भवन में विराजमान किया गया था। अब यही पर रोज श्री रामलला की भव्य आरती होती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: